Basic Information

डॉ० सुरेन्द्र पाल का जन्म सन् 1980 में जनपद ऊधमसिंह नगर के अजीतपुर गाँव में हुआ था। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई। बी०ए० की पढाई बरेली कॉलेज बरेली से पूर्ण की, तथा बी०एड० की पढाई हेतु डी०ए०वी० कॉलेज देहरादून गये जबकि एम०ए० एवं पी०एच०डी० की शिक्षा कुमाँऊ वि०वि० नैनीताल से प्राप्त की। सन् 2005 से इन्होने रा०३० का० डोर पिथौरागढ़ से स०अ० के पद से शिक्षण कार्य की शुरूआत की एवं लोक सेवा आयोग से चयनित होकर प्रवक्ता भूगोल के पद पर रा०३० का० रमक चम्पावत में 2011 से वर्तमान तक कार्यरत है। वर्तमान मे उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व भी निभा रहे हैं। अभी तक 04 शोध पत्र राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। जबकि गो०व०प० कृषि एवं प्रौ०वि०वि० पन्तनगर से प्रकाशित "किसान भारती' पत्रिका में आपके दस से अधिक लेख/विशेष लेख प्रकाशित है।

WhatsApp Button