Basic Information
प्रोफे हरिशंकर सिंह वैस पूर्व अध्य्यस अंग्रेजी विभाग डॉ हरी सिंह गौर वि वि सागर मप्र में १५ वर्ष कार्य रह रहे तथा २००१ में सेवा निव्रत होकर अभी भी पड़ने पड़ाने का कार्य कर रहे हैं । उनकी 6 किताबें अंग्रेजी साहित्य और शोध पर छप चुकी हैं, करीव ४५ या ५० शोध कार्य उनके मुपेर्विमन में पी एब डी. अम फिल की डिग्री हो चुकी हैं। वे खुद अंग्रेजी में अम ऐ तथा अमरीकन साहित्य में पी एच डी और सी. आई. ई ऍफ़ एस हैदराबाद में पोस्ट ग्रादुजत की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। अंग्रेजी साहित्य, अमरीकन साहित्य, भारतीय - अंग्रेजी साहित्य तथा भाषा- विज्ञान के प्रसिध्य टीचर रहे हैं। सागर के आदर्णीय नागरिक हैं। सांस्कृतिक खेस जाते हैं। - कूद तथा एनी कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए जाने पड़ना - पड़ाना चरित्र शामिदों की बतलाते रहते हैं। - विकास निर्माण, व्यक्तित्व – पर पूरे प्रांत के विश्व वि वि बिलासपुर, इलाहाबाद - तथा संबलपुर, भुनेश्वेर, रायपुर, उज्जैन आदि विवि के एक्सपर्ट रहे हैं। करीब ३५४० राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय सेमीनार कांफ्रेंस में शिरकत कर चुके हैं। अब विश्राम के लिए सागर २० सागर एस्टेट, बड्तुमा, मकरोनिया में पक्षी के साथ निवास है । उनकी तीनो बेटियां अपने अपने परिवार के साथ रहती हैं।